Thursday, September 18, 2025

GST फर्जीवाड़े पर DGIT की बड़ी कार्रवाई, मोक्षित कारपोरेशन पर 28.46 करोड़ रुपये का नोटिस

Must Read

रायपुर। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस, रायपुर जोनल यूनिट ने मेसर्स मोक्षित कारपोरेशन और उससे जुड़ी 85 फर्मों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 162.22 करोड़ रुपये के कर योग्य मूल्य पर 28.46 करोड़ रुपये के अनुचित इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का नोटिस जारी किया है।

भारत तैयार करेगा अमेरिका-इजराइल जैसी स्पेशल फोर्स, जॉइंट वॉर थ्योरी पर ब्लूप्रिंट तैयार

जांच फरवरी 2024 से शुरू हुई थी। इसमें पता चला कि मोक्षित कारपोरेशन ने फर्जी इनवॉइस के माध्यम से बड़े पैमाने पर GST अपवंचन किया। विभागीय टीमों ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कई फर्मों के ठिकानों पर तलाशी और निरीक्षण किया।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि फर्म के पार्टनर शशांक चोपड़ा ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर दर्जनों फर्जी फर्में स्थापित की थीं। इन फर्मों के जरिए अनुचित ITC का दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां संचालित की गईं। इन गतिविधियों के लिए 200 से अधिक बैंक खातों का उपयोग किया गया।

जांच के बाद मोक्षित कारपोरेशन पर 28.46 करोड़ रुपये की कर मांग की गई है, जबकि संबद्ध 85 फर्मों को भी दंड नोटिस जारी किए गए हैं। इस कार्रवाई को बड़े पैमाने पर चल रहे GST फर्जीवाड़े को उजागर करने और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This