Friday, September 19, 2025

PR स्टंट या मस्ती? उर्वशी रौतेला का फोन छीनने वाला वीडियो चर्चा में

Must Read

दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो में उर्वशी सड़क पर चलते हुए फैंस के हाथों से उनका फोन छीनती नजर आ रही हैं। इस हरकत को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, संसद में घुसे युवा – एक की मौत, 3 पत्रकार घायल

वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्वशी रौतेला एक इवेंट से बाहर निकलते हुए दिख रही हैं। उनके आसपास फैंस और फोटोग्राफर्स की भीड़ है। इसी दौरान कुछ फैंस उर्वशी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी अचानक एक फैन के हाथ से उसका फोन छीन लेती हैं और फिर दौड़कर गाड़ी में बैठ जाती हैं। इसके बाद वह उसी फोन से अपनी खुद की एक सेल्फी लेती हैं और मुस्कुराती हुई फोन वापस कर देती हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

जैसे ही उर्वशी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लोगों ने तुरंत उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या जरूरत थी ये सब करने की? ये तो साफ-साफ चोरी लग रही है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें “यूनिवर्स की पहली चोर एक्ट्रेस” बता दिया। कुछ लोगों ने उनके इस व्यवहार को “पब्लिसिटी स्टंट” भी कहा, जबकि कुछ फैंस उनके बचाव में आए और इसे एक मजाक बताया।

हालांकि, उर्वशी ने इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं दी है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सेलिब्रिटीज का हर छोटा-बड़ा कदम लोगों की नजरों में रहता है और उन्हें सोच-समझकर व्यवहार करना चाहिए।

- Advertisement -
Latest News

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बायोपिक फिल्म ‘मां वंदे’ का ऐलान, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मुख्य किरदार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनकी जिंदगी पर...

More Articles Like This