Saturday, March 15, 2025

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत पर हुआ बवाल

Must Read

रायगढ़। जिले के खरसिया विधानसभा मुख्यालय में देर रात एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक 50 वर्षीय बुजुर्ग अनुप अग्रवाल की मौत हो गई।
इस मामले में एक पक्ष के युवक ने खुद खरसिया थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया लेकिन पुलिस के पास दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नही दर्ज कराई गई है। इतना ही नही जिसकी मौत हुई है उस पर पुलिस बिना किसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के यह कहकर मामले को रफादफा कर रह रही है कि मौत का कारण हार्ट अटैक है। खरसिया विधानसभा क्षेत्र में परिवारिक मारपीट भाजपा व कांगे्रस से जुड़ी हुई है। पुलिस ने इस मामले में आखिरकार दो नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के मौहापाली मोहल्ले में गर्ग परिवार के चीनु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल के परिवार की मारपीट उनके ही करीबियों अन्नु अग्रवाल के परिवार से हो गई थी और यह पूरी घटना दूर रात 11 बजे के आसपास की है। दोनों पक्षों में हुई मारपीट पर परिवार की महिलाओं ने भी बीच बचाव किया और इसी दौरान अन्नु अग्रवाल जिसकी उम्र लगभग 50 साल है उनकी मौत हो जाती है। रात को ही इस घटना में शामिल चीनु उर्फ आकाश खुद खरसिया थाने जाकर आत्मसमर्पण कर देता है लेकिन सुबह होनें के बाद भी दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी शिकायत थाने में नही की गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
खरसिया में हुई मारपीट की यह घटना घर के सामने लगे आधा दर्जन कैमरे में अलग-अलग एंगल से कैद हो गई और एक व्यक्ति की मौत के बाद खरसिया पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर उनके डीवीआर अपने कब्जे में ले लिये हैं। लेकिन बिना एफआईआर के उनकी जांच आगे नही बढ़ पा रही है। पुलिस के पास एक परिवार के लोगों ने मौखिक तौर पर यह बताया है कि देर रात परिवारिक बात को लेकर यह विवाद हुआ था और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। सीसीटीवी में कैद इस घटना के फुटेज सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे हैं।
क्या कहता है मृतक का बेटा
इस मामले में मृतक के पुत्र गगन अग्रवाल ने बताया कि अनुराग गर्ग उर्फ चीनु, मनीष गर्ग, छोटू ये लोग रात के समय अक्सर गुंडा गर्दी करते हैं। इनके परिवार के बड़े-बडे लोग होनें के चलते दादागिरी करते हैं और केश बनने पर उसे दबा देते हैं। कुछ साल पहले मेरे चाचा के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की थी। उस समय भी इन लोगों ने उस केश को दबा दिया था और कल इसी तरह की घटना में मेरे पिता की जान चली गई। मेरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लगे देखा जा सकता है कि किस तरह उन लोगों ने हंगामा मचाया है। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट नही लिख रही है उन पर भी उपर से दबाव बनते जा रहा है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This