Thursday, November 13, 2025

सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या: सुसाइड नोट में उत्पीड़न के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

सुकमा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव मंगलवार सुबह कैंप के भीतर मिला। मौके से एक 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेपाल में राजनीतिक संकट, मंत्रियों का इस्तीफा और गृह मंत्री के घर आगजनी

यह घटना सुकमा के किस्ताराम इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 202 कोबरा बटालियन के कैंप में हुई। मृतक जवान की पहचान सिपाही रवि कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था।

घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, रवि कुमार ने मंगलवार सुबह अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने रवि को खून से लथपथ पाया। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद पुलिस को मौके से रवि कुमार द्वारा लिखा गया 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के मुताबिक, इस नोट में रवि ने मानसिक तनाव और कुछ अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का जिक्र किया है। उसने अपने परिवार के लिए भी कुछ बातें लिखी हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस और सीआरपीएफ का बयान सुकमा पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को सूचना दे दी गई है।

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है। अगर सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना सुरक्षा बलों के जवानों में बढ़ते मानसिक तनाव और दबाव को एक बार फिर उजागर करती है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This