Friday, September 19, 2025

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आउट, व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड करें

Must Read

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। व्यापमं ने इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले, व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, “पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2024” के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. जानकारी भरने के बाद, “डाउनलोड एडमिट कार्ड” बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) भी अवश्य लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए व्यापमं ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This