Friday, September 19, 2025

मोदी के दौरे से पहले रायपुर की सड़कों और स्थानों की सफाई तेज

Must Read

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य के रजत जयंती वर्ष समारोह में शामिल होंगे। यह साल छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह राज्य अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है।

ABVP छात्रों का एसएसपी ऑफिस घेराव, विवाद के दौरान छात्रों और SSP में झड़प

मुख्यमंत्री साय ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इसलिए इस साल को छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी को भी इस भव्य समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

यह दौरा सिर्फ समारोह तक ही सीमित नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान राज्य को कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। वे कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन भी शामिल हो सकता है।

प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह न केवल छत्तीसगढ़ के 25 साल के सफर का जश्न मनाएगा, बल्कि राज्य में नई विकास परियोजनाओं को भी गति देगा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This