Friday, September 19, 2025

पूर्वांचल का कोसमपाली गांव में हुआ राममय अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साल गिरह पर गांव में हुआ राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Must Read

रायगढ़। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूरे एक वर्ष हो गए हैं।आज 22 जनवरी को अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर एक वर्ष पूर्ण हुए हैं। इसी दिन को शुभ दिन मानकर पूर्वांचल के कोसमपाली गांव निवासी अवधूत मेहर और उनकी पत्नी श्रीमती मोगरा मेहर ने अपने द्वारा निर्मित श्री राम जी की मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठित करने का बीड़ा उठाया और आज वह सपना आज प्रभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कर पूर्ण कर लिया।
अवधूत मेहर ने बताया कि वह पिछले एक साल से गांव में श्री राम मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा करने का संकल्प लिया था। उसने बताया कि मेरे पुत्र रामसुंदर है जिसका निधन हो गया उसी को याद में रखकर प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण करने का संकल्प लिया था जो आज पूर्ण कर खुशी हो रही है। गत तारीख 20जनवरी को प्रातः कुंभ भराई की गई तथा अपराह्न चार बजे महा कलश यात्रा निकाली गई जो शकरबोगा के तालाब से जल भर कर लाया गया। 21 जनवरी को मंदिर प्रतिष्ठा तथा पूजन अर्चन किया गया तथा 22 जनवरी को विधवत पूजन अर्चन यज्ञ आहुति के साथ प्रभु श्री राम जी को मंदिर प्रवेश कराया गया। तीन दिन तक पूरा  गांव  राममय हो गया।
रात्रि कालीन कार्यक्रम में श्री कृष्ण गुरु भक्ति कीर्तन के अलावा 22 जनवरी को कीर्तन धारा आयोजन किया गया था जिसमें उड़ीसा से आए गायक और वादकों ने मन मोह लिया। गायिका कस्तूरी किसान  मुंडकती उड़ीसा ,गायिका डोली प्रधान कुसमुदा ओडिशा ,मिली सा बड़माल ओडिसा तथा जयकृष्ण भोय ,रूपेंद सा, किसन मालाकार ने ओडिशा के प्रसिद्ध कीर्तन धारा में मनमोहक गायन वादन किया। अवधूत मेहर और उनकी पत्नी श्रीमती मोगरा मेहर के भक्ति भाव की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This