Friday, September 19, 2025

अल्पसंख्यक लड़के ने बनाया बुर्का पहनने का दबाव, किशोरी ने सुसाइड कर दी जान

Must Read

सरगुजा। सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने उसके नाबालिग प्रेमी पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के इन आरोपों के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (दुष्प्रेरण) का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

PM मोदी के मणिपुर दौरे से 2 दिन पहले हिंसा:उपद्रवियों ने पोस्टर-बैनर फाड़े, आग लगाई

क्या है पूरा मामला?

यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से एक नाबालिग लड़के के साथ प्रेम संबंध में थी। उनका आरोप है कि हाल के दिनों में आरोपी लड़का उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। परिजनों का कहना है कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने यह घातक कदम उठाया।

पुलिस ने की कार्रवाई

परिजनों की शिकायत के आधार पर, उदयपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के नाबालिग प्रेमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण) के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण: एक गंभीर अपराध

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाना एक गंभीर अपराध है। भारतीय कानून में इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। IPC की धारा 306 के तहत दोषी पाए जाने पर आरोपी को 10 वर्ष तक के कारावास और जुर्माने की सजा हो सकती है। चूंकि यह मामला एक नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए पुलिस और भी संवेदनशीलता के साथ इसकी जांच कर रही है।

 

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This