Friday, September 19, 2025

CG NEWS: बिजली गिरने से युवक और युवती की मौत

Must Read

CG /गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के कोलबिरा गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों की लाश जंगल में एक पेड़ के नीचे पाई गई। मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है, जबकि युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।

13 September Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान दोनों पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। शुक्रवार शाम से दोनों लापता थे और परिजन उन्हें तलाश रहे थे।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। आज प्रदेश के 33 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है।

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर तक प्रदेश में 1018.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 2 प्रतिशत कम है। अगस्त को छोड़ दें तो इस साल मानसून अब तक सामान्य रहा है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This