Friday, September 19, 2025

आकाशीय बिजली बनी काल, खेत में काम कर रहे पति की मौके पर मौत

Must Read

कोरबा। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उतरदा गांव में आज एक दुखद घटना घटित हुई। खेत में काम कर रहे एक दंपती पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में 24 वर्षीय प्रवीण कुमार मरावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 22 वर्षीय पत्नी कीर्ति मरावी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

दंतेवाड़ा: महिला नक्सली सुजाता का आत्मसमर्पण, शांति की राह पर एक और कदम

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने फौरन कीर्ति को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बारिश का मौसम होने के कारण दंपती अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने प्रवीण कुमार मरावी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा देने की घोषणा की है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि मानसून के दौरान खुले में काम करने वाले लोगों के लिए आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This