Friday, September 19, 2025

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला ODI सीरीज: हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए 150 मैच, बनीं तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी

Must Read

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 14 सितंबर से हो चुका है। पहला मुकाबला मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के साथ ही हरमनप्रीत ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। दरअसल, उन्होंने ODI क्रिकेट में अपने 150 मैच पूरे कर लिए हैं।

सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या: सुसाइड नोट में उत्पीड़न के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

हरमनप्रीत कौर अब 150 या उससे अधिक ODI मैच खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मिताली राज और झूलन गोस्वामी हासिल कर चुकी हैं। खास बात यह है कि मिताली और झूलन दोनों ने ही 200 से ज्यादा ODI मैच खेले हैं।

हरमनप्रीत की इस उपलब्धि पर BCCI ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर भारतीय कप्तान ने कहा— “यह सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है और मैं चाहती हूं कि आने वाले कई सालों तक इसे जारी रखूं।”

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This