Friday, September 19, 2025

मोबाइल और व्हाट्सएप चैट से चल रहा था सट्टा कारोबार, चार आरोपी गिरफ्तार – 35 लाख के दांव का खुलासा

Must Read

दुर्ग। वैशाली नगर पुलिस ने मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। मोबाइल की जांच में करीब 35 लाख रुपए के सट्टे के लेन-देन के सबूत मिले हैं।

15 September Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती हैं नई जिम्मेदारी, व्यापार में होगा लाभ, जानिए अपना राशिफल …

जानकारी के मुताबिक, 13 सितंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल के पास कुछ लोग “कल्याण” और “राजधानी” नामक गेम में अंकों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर सट्टा खेल और खिला रहे हैं। टीम के पहुंचते ही कई लोग भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजम अहमद (35), विकास शर्मा (38), कुलेश्वर साहू उर्फ कुल्लु (45) और सुरज वर्मा (62) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मिलकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। इनके साथ रूआबांधा निवासी धनसिंह देवांगन भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में आरोपियों के मोबाइल फोन से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। व्हाट्सएप चैट में लगभग 35 लाख रुपए के सट्टा लेन-देन दर्ज मिले। जब्त सामान में एक कीपैड मोबाइल, तीन एंड्रॉइड मोबाइल और नगद 6 हजार रुपए शामिल हैं।

चारों आरोपियों को 14 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी धनसिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया और मोबाइल चैट के जरिए सक्रिय ऐसे नेटवर्क पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This