Friday, November 14, 2025

करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया याचिका, अवैध सामान बिक्री पर रोक की मांग

Must Read

नई दिल्ली। बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका यह कदम व्यक्तिगत अधिकारों और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

करण जौहर ने याचिका में यह भी मांग की है कि कुछ वेबसाइटों और प्लेटफार्मों को उनके नाम और छवि वाले मग, टी-शर्ट और अन्य सामान अवैध रूप से बेचने से रोका जाए। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां उनके अधिकारों का उल्लंघन करती हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं।

रिकवरी एजेंट ने कंपनी दफ्तर में लगाई आग, दो गिरफ्तार

इससे पहले बॉलीवुड के अन्य सितारों जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी अपने व्यक्तिगत अधिकारों और छवि की सुरक्षा के लिए कोर्ट का रुख किया था।

पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कलाकारों की छवि और नाम का गलत इस्तेमाल न हो और उनके प्रचार संबंधी अधिकार सुरक्षित रहें।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This