रायपुर: रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब टिकट बुकिंग प्रक्रिया और भी सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगी। रेलवे के नए नियम के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2025 से किसी भी ट्रेन की जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल वे यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से वेरिफाई हो चुका है।
भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ पर हुई लंबी बैठक, ट्रेड डील की दिशा में सकारात्मक संकेत
क्या है नया नियम?
अभी तक यह नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू था, जिसमें तत्काल बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से लिंक और वेरिफाई किए गए अकाउंट्स को ही बुकिंग की अनुमति थी। इस नियम का मकसद दलालों और अनधिकृत एजेंटों पर लगाम लगाना था, जो एक साथ बड़ी संख्या में टिकट बुक करके ब्लैक मार्केटिंग करते थे।
अब इसी नियम को जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग पर भी लागू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि जब किसी भी ट्रेन के लिए सामान्य टिकट की बुकिंग खुलेगी (आमतौर पर 120 दिन पहले), तो शुरुआती 15 मिनट में सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।
क्यों लिया गया यह फैसला?
रेल मंत्रालय का मानना है कि इस कदम से सामान्य यात्रियों को टिकट बुकिंग में ज्यादा सुविधा मिलेगी और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी। अक्सर देखा गया है कि सामान्य रिजर्वेशन शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में टिकट फुल हो जाते हैं, जिससे आम यात्री वंचित रह जाते हैं। यह माना जा रहा है कि इन टिकटों को भी अनधिकृत एजेंटों द्वारा बुक किया जाता है।
आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने से हर अकाउंट की पहचान प्रमाणित हो जाएगी, जिससे एक व्यक्ति द्वारा एक निश्चित समय में बहुत ज्यादा टिकट बुक करने की संभावना कम हो जाएगी। इससे टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और आम लोगों को ज्यादा आसानी से टिकट मिल पाएगा।
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
जिन यात्रियों ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक और वेरिफाई नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द यह काम कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपनी प्रोफाइल में ‘Link Your Aadhaar’ का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद, आपको अपना आधार नंबर और OTP दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है और इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं।
यह नया नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा, इसलिए सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने अकाउंट को अपडेट कर लें ताकि उन्हें टिकट बुकिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।