Friday, September 19, 2025

छत्तीसगढ़ में नक्सली आतंक: महिला सिपाही के पिता की हत्या

Must Read

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियानों से नक्सलियों की कमर टूटती जा रही है। सुरक्षाबलों की बढ़ती सक्रियता और दबाव के चलते नक्सली अब बौखलाहट भरे कदम उठा रहे हैं।

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

जानकारी के अनुसार, एक तरफ जहां नक्सलियों ने पत्र जारी कर सरकार से वार्ता की अपील की है, वहीं दूसरी ओर एक निर्दोष ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। ग्रामीण की हत्या की यह घटना नक्सलियों की दोहरे चेहरे को उजागर करती है — एक ओर बातचीत की बात, दूसरी ओर हिंसा का तांडव।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के महीनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से कई बड़े नक्सली ढेर हुए हैं और उनके कई ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया है। इससे नक्सली मनौवैज्ञानिक दबाव में हैं और जनता के बीच अपनी धाक जमाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ग्रामीण की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबलों ने भरोसा दिलाया है कि इस कायराना हरकत का जल्द बदला लिया जाएगा और दोषियों को कानूनी सजा दिलाई जाएगी।

सरकार और पुलिस दोनों ने साफ कर दिया है कि नक्सलवाद के खिलाफ यह लड़ाई आखिरी मुकाम तक लड़ी जाएगी, और निर्दोषों की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This