Saturday, July 12, 2025

महापल्ली में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड ओडिसा ब्रांड के बीयर, अवैश शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़।  जिले में अवैध शराब पर जारी अभियान में चक्रधरनगर पुलिस ने कल 24 जनवरी को भी कार्रवाई जारी रखा गया । पुलिस टीम ने ग्राम महापल्ली में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीआई प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महापल्ली स्टेडियम के पास रहने वाला परमेश्वर सतनामी उर्फ बिट्टू अपने घर के सामने बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब, उड़ीसा ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर बेचने के लिए जमा किए हुए है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने महापल्ली पहुंचकर छापेमारी की। आरोपी परमेश्वर सतनामी (उर्फ बिट्टू) घर के बाहर मिला। पूछताछ में उसने अवैध शराब रखने और बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने मौके से 15 पाव देशी प्लेन शराब, 5 बीयर (उड़ीसा ब्रांड), 2 लीटर महुआ शराब शराब की कुल कीमत करीब 3,860 रुपये है जिसे जब्त किए।
आरोपी परमेश्वर सतनामी (28 वर्ष) के खिलाफ चक्रधरनगर थाने में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, समुंद रनकर और आरक्षक रंजीत भगत की प्रमुख भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest News

एक और सोनम… प्रेमी के हाथों पति को मरवाया, पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया, लेकिन…

कोण्डागांव: इंदौर की सोनम के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन हम आपको धमतरी की सोनम के...

More Articles Like This