Saturday, July 12, 2025

क्षत्रपति शिवाजी चैक पर स्वच्छता दीदियों ने फहराया तिरंगा

Must Read

रायगढ़। संकट मोचन हनुमान जगत कल्याण समिति एवं चांदमारी युवा समिति द्वारा सर्किट हाउस क्षत्रपति शिवाजी महाराज चैक पर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा (ध्वजारोहण) किया गया।
ध्वजा फहराने के लिए हमारे क्षेत्र के स्वच्छता (डोर टू डोर) जाकर कचरा लेने वाले बहनों अलीशा तिग्गा,रज्जो भगत के हाथो से किया गया इस अवसर पर उनके साथ 15 से 20 कार्यकर्ता थे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष के. संजीत , लक्ष्मण यादव,राकेश निषाद,धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,उमेश साहू,शैलेंद्र सिंह राज,कुंजरम साहू,आशीर्वाद,प्रतीक नायक,अनिल हलवाई,जैकी,धनेश्वर यादव,रघुवीर यादव, पंकजलता यादव,विजयलक्ष्मी,लक्ष्मी वैष्णव, महिला समिति के सदस्य, विनोद , सत्तू ,समीर, और आस पास के व्यापारी शामिल हुए।

- Advertisement -
Latest News

तेज़ रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत दो घायल…

रायगढ़ : जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तमनार क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक...

More Articles Like This