Saturday, July 12, 2025

संस्कार स्कूल में एडवेंचर हब का उद्घाटन सैनिक स्कूल की तर्ज पर हैं इवेंट बच्चों सहित पालकों ने उठाया रोमांच

Must Read

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल मे सैनिक स्कूल एवं एडवेंचर कैंप के तर्ज पर एडवेंचर हब का उद्घाटन किया गया।
संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में संस्कार एडवेंचर हब का उद्घाटन किया गया। जिसमें 10 से ज्यादा ऐसे इवेंटस लगाए गए हैं जिसमें बच्चों को फिजिकल एक्टीविटी के साथ-साथ रोमांच मिले एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हो।
रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा खेलकूद, एनसीसी व पुलिस सेवा में रह चुके हैं। उस दौरान उनको ऐसे इवेन्टस करने का मौका मिला। जिससे उनके आत्मविश्वास मे वृद्धि हुई। जिसके चलते संस्कार स्कूल के बच्चों को फिजिकल फिटनेस मजबूत करने, आत्मविश्वास को बढ़ाने, मानसिक रूप से मजबूती लाने, समय-समय पर समर कैंप करने के लिहाज से एडवेन्चर हब की शुरूआत की गई। इस हब मे बैलेंस वॉक, हैंगिंग टायर ब्रिज, स्टेप जंप, टारजन स्वींग, एलिवेटेड नेट, टायर वॉल आदि एडवेन्चर इवेंट रखे गए है। इसका उद्घाटन पालको ने किया। जिसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ-साथ पालकों ने भी इस एडवेन्चर हब का मजा लिया। बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।
क्या कहते हैं शर्मा?
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में इस तर्ज पर कोई भी स्कूल न होने से एडवेन्चर हब की कमी खलती थी। इसलिए संस्कार स्कूल प्रबंधन के द्वारा निर्णय लेकर स्कूल के व आसपास के बच्चों व बड़ों के लिए संस्कार एडवेन्चर हब का उद्घाटन किया गया। उम्मीद है ऐसे एडवेन्चर हब से बच्चों को मानसिक व शारीरिक मजबूती मिलेगी।
सभी बच्चों के लिए उपलब्ध
रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए तो यह एडवेन्चर हब है ही साथ ही साथ अन्य स्कूल के बच्चों के लिए भी, सभी खेल संगठन के खिलाडियों के लिए भी, पालकगण के लिए भी, यह एडवेन्चर हब ओपन रहेगा। इसके लिए रविवार का समय तय किया जाएगा। जब बाहरी विद्यार्थी एवं पालकगण आदि आकर इस एडवेन्चर हब का लाभ उठा सकेंगे।

- Advertisement -
Latest News

जीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार : CM विष्णुदेव साय

रायपुर : सीएम विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता...

More Articles Like This