Thursday, March 13, 2025

भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चैहान ने ,48 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी के साथ किया नामांकन ओपी चैधरी, राधेश्याम राठिया, देवेंद्र प्रताप ,अनुराग सिंह देव ,अरुणधर दीवान की उपस्थिति में निकली वृहद नामांकन रैली

Must Read

रायगढ़। 29 वर्षों से भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ता जीवर्धन चैहान को भाजपा ने अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है,जैसे ही जीवर्धन चैहान के नाम की घोषणा हुई पूरे शहर में कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस भी भाजपा के इस निर्णय की सराहना करते नहीं थक रहा। सोशल मीडिया में हजारों लोगों ने एक चाय वाला बनेगा रायगढ़ का महापौर ऐसे पोस्ट की भरमार दिख रही है।
पूरा शहर जीवर्धन चैहान को प्रत्याशी बनाए जाने वाले पोस्टरों से पटा हुआ है,मानो यह पोस्टर यह बयां करते हो की युद्ध से पहले ही परिणाम आ गया हो। कार्यकर्ताओं के ऊर्जा के प्रकाश पुंज रायगढ़ के विधायक प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री ओपी चैधरी की विशेष उपस्थित में आज नामांकन रैली निकाली गई।रैली के पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में ओपी चैधरी ने भाजपा प्रत्याशियों एवं हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की बुनियाद रखने के लिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है कार्यकर्ताओं के समर्पण और विश्वास ने इस अभियान को और भी मजबूत बना दिया है।
आज इस नामांकन रैली में उमेश अग्रवाल, गुरुपाल सिंह भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा,बृजेश गुप्ता,सत्यानंद राठिया, गिरधर गुप्ता, मंजूल दीक्षित, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पांडे एवं महापौर की टिकट मांगने वालों में प्रदीप श्रृंगी, रंजू संजय, राकेश रात्रे, रामजाने भारद्वाज, अभिलाष कछवाहा , नरेश गोरख, नितेश चैहथा, बीना चैहथा,सुजीत लहरें, शशिभूषण चैहान ,भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारी एवं सभी 48 वार्डों से आए सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This