Thursday, July 3, 2025

व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम 3 व 7 को नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत महापौर प्रत्याशी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से कर सकते है व्यय लेखा प्रस्तुत

Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 अंतर्गत आशीष सोनी एवं तुलसी प्रसाद श्रीवास को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक बनाया गया है। रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत महापौर प्रत्याशियों के लिए व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने हेतु व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम जांच हेतु 3 फरवरी एवं द्वितीय जांच 7 फरवरी को कलेक्टोरेट रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष के प्रथम तल में प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
रिटर्निंग ऑफिसर रवि राही ने समस्त महापौर प्रत्याशी बनवारी लाल डहरे, जानकी बाई काटजू, जीवर्धन चैहान, रूसेन कुमार मिरी, इंजीनियर सिरिल कुमार, जेठूराम मनहर एवं लीलाधर बानू खुंटे को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्टर मय समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स अनिवार्यतरू जांच हेतु उपस्थित होने हेतु कहा है।
–समाचार
जिला पंचायत सदस्य के लिए 44 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र किया दाखिल
रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु लिए जा रहे नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत 01 फरवरी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 44 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिनमें विकासखण्ड रायगढ़ से 9, पुसौर से 11, खरसिया से 3, घरघोड़ा से 2, तमनार से 4, लैलूंगा से 6 एवं धरमजयगढ़ से 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ शहर के कई वार्ड जलमग्न, सुबह से हो रही भारी बारिश

रायगढ़ : शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो...

More Articles Like This