Friday, March 14, 2025

दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने उसके ही गांव में दबोचा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Must Read

रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फेबियानुस कुजूर (53) को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाना धरमजयगढ़ पहुंचकर गांव के फेबियानुस कुजूर के खिलाफ अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने थाना प्रभारी को पूरी घटना विस्तार से बताई, जिसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और धारा 64(2)(ा) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराया।
इस बीच, आरोपी को भनक लग गई थी कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है, जिसके बाद वह फरार होने की फिराक में था। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने तत्परता दिखाते हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, आरक्षक विनय तिवारी, विजय नंद राठिया के साथ गांव में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This