Friday, September 19, 2025

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए लाखा के भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल आज भरेंगे नामांकन

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ के जिला पंचायत सीटों के आरक्षण तय होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति साफ हो गई थी और चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता खुल कर सामने आने लगे थे। इसी तारतम्य में जहां जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांँक 02 की सीट अनारक्षित होने के पश्चात भावी प्रत्याशियों में अजब माहौल देखने को मिल रही थी वहीं लाखा के भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल के समर्थकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा था।
चुँकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के समर्थन में कोई लिस्ट जारी नहीं की थी इसलिए प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। यहाँ तक कि गोपाल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर भाजपा से दावेदारी वापस लेने की बात कही थी और अब लिस्ट जारी हो जाने के बाद क्षेत्र क्रमांँक 02 के लिए पार्टी द्वारा किसी को भी समर्थन नहीं दिये जाने से भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने आगामी 03 फरवरी को क्षेत्र क्रमांँक 02 के लिए अपना नामांकन जमा करने का दावा किया है।
हालाँकि पूर्व में गोपाल अग्रवाल द्वारा चुनावी रण में ताल ठोंकने से ग्राम वासियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही थी और बधाइयों का ताँता लगा हुआ था किन्तु अभी लिस्ट जारी हो जाने के बाद क्षेत्र क्रमांँक 02 के लिए गोपाल अग्रवाल की दमदार दावेदारी ने उनके समर्थकों की खुशियों में चार चाँद लगा दिये हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This