Thursday, October 16, 2025

वार्ड 8 में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला ननकी के विकास कार्य जनता की जेहन में बसे कचरा डंपिग यार्ड हटवाना, साढ़े 7 करोड़ का विकास कार्य करवाया

Must Read

रायगढ़। वार्ड 8, बड़े रामपुर के गंगाराम तालाब के बोर पर 12 साल तक लिखा था कि यह सड़क कांग्रेस सरकार में बनेगी। 2020 में शहर सरकार कांग्रेस की बनी। जैसा कि किसी अज्ञात ने लिखा था ठीक वैसा हुआ, पार्षद रूकमणी साहू जिन्हें ननकी नोनी के नाम से जाना जाता है उन्होंने बड़े रामपुर से इंदिरा नगर तक की सड़क को 12 साल बाद बनवाया।
इस वार्ड में कुल 3300 मतदाता हैं पर सबसे कम वोटिंग वाले वार्डों में से एक यह भी वार्ड हैं जहां बीते चुनाव 1900 वोट पड़े थे। बीते चुनाव की बात करें तो उस समय सामान्य मुक्त वाला यह वार्ड हाईप्रोफाईल चुनावों में से एक था। भाजपा से बागी होकर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के खास अमित शर्मा ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा और 515 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर आए, भाजपा को 282 तो कांग्रेस की ननकी नोनी को 626 वोट मिले। कांग्रेस से बागी रोहिणी पटनायक ने 108 वोट पाए। अबकी बार इस वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। बीते बार के दोनों ही बागियों को भाजपा ने दूसरे वार्डों से टिकट दे दिया है।
कहने को यह वार्ड रियापारा कहलाता है पर रियापारा इस वार्ड में नहीं है। शहर के उत्तर-पश्चिम दिशा में बसे इस वार्ड में इंदिरानगर, बड़े रामपुर, यहां की 6 कॉलोनी, दर्राडीपा, टूरी पारा और चांदमारी है। इस बार पार्षद चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में शांति छाई है। भाजपा के बड़े नेता, प्रत्याशी ज्योति यादव के पक्ष में यदा कदा महौल बनाने की कोशिश करते हैं पर ज्योति की राजनीति ननकी नोनी के आगे कमतर दिखती हैं।
यह वही ननकी नोनी हैं जिन्होंने अपने बूते रामपुर से कचरे के डंपिंग यार्ड को हटवाकर वार्डवासियों को सुकून से सांस लेने दिया। चांदमारी सब स्टेशन से गोवर्धन पुल तक सीसी रोड़ बनवाकर आवागमन को सरल किया। ऐसे कई कार्य हैं जो ननकी नोनी की कर्मठता को बताता है। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में करीब साढ़े 7 करोड़ के विकास कार्य करवाए हैं। ननकी के वार्ड में उनका काम बोलता है। वह दिखावे की राजनीति पर भरोसा नहीं करतीं। अभी भी वह लाइम लाइट से दूर अपने ही स्तर की कैनवासिंग में लगी है। उनके करीबी बताते हैं कि इस बार ननकी का मुकाबला प्रत्याशी नहीं छाप से है जिसके कारण वह पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ कार्य कर रही हैं।
बकौल रूकमणी साहू (ननकी साहू) बीते चुनाव मेरे लिए सबकुछ नया था मैं चुनाव की बारिकियां सीख भी रही थी और उनसे लड़ भी रही थी। अब काफी हद तक राजनीति समझती हूं और अपने कर्म पर भरोसा करना यही जानती हूं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This