Wednesday, July 2, 2025

सरकारी पोल्ट्री फार्म को किया जा रहा सेनेटाईज फार्म के सभी 11 शेडो की कराई गई साफ-सफाई

Must Read

रायगढ़। शहर के सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां के सभी मुर्गिंयों, चुजो व अंडो को नष्ट करने के बाद से पोल्ट्री फार्म की सफाई की जा रही थी। जहां आज फार्म के सभी 11 शेड की साफ सफाई के बाद उसे सैनिटाइज किया गया।
दो दिनों से पोल्ट्री फार्म के शेड से भूसी निकाला जा रहा था। जहां आज दोपहर से शेड में सैनिटाइज का काम किया गया। ऐसे में सभी शेड में फार्मेलिन स्प्रे किया गया। इससे कि मौजूद बैक्टिरिया नष्ट होने लगते है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक ही बार में पूरी तरह खत्म नहीं होता। जिस कारण 15-15 दिनों में लगातार यहां सैनिटाइज किया जाएगा।
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में आज 3 कर्मचारी सैनिटाइज का काम करने में लगे हुए थे। अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के लिए लगभग पूरा दिन कर्मचारियों को लग गया और यहां यह 3 माह तक सैनिटाइज का काम किया जाएगा।
इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ डीबी झरिया ने बताया कि 3 माह तक 15-15 दिनों में सैनिटाइज किया जाएगा। पूणे भी सैंपल भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट अभी नहीं आ सका है। विभाग द्वारा पूरी तरह से सर्तकता बरतते हुए और शासन के निर्धारित मापदंड के तहत काम किया जा रहा है। लगातार इस पर मानिटरिंग की जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

Raigarh Murder: धान बेचने और जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान और जमीन बंटवारे की बात को लेकर छोटे भाई ने अपने...

More Articles Like This