Friday, September 19, 2025

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Must Read

नक्सली मोर्चे पर एक बार फिर से लोन वर्राटू अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा में 5 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर सुरक्षाबलों को लगातार एक के बाद एक बड़ी सफलता हाथ लग रही है. बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के दरभा डिवीजन में सक्रिय मलांगीर एरिया कमेटी के बुरगुम में एक्टिव 5 महिला मावोवादी सहित कुल 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया.

आत्मसर्पित सभी नक्सली लंबे समय से नक्सलवाद से जुड़कर सड़क खोदना, बैनर पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थीं. जिला पुलिस कार्यालय दंतेवाड़ा में एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार और अन्य अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है.

समर्पित नक्सलियों के जानें नाम 

  • बुरगुम पंचायत मिलि शिया डिप्टी कमांडर हुंगा उर्फ हरेंद्र कुमार
  • बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य आयते मुचाकी
  • बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य शांति उर्फ जिम्मे
  • ग्राम बुरगुम डीएकेएमएस सदस्य हुंगी सोड़ी पिता जोगा
  • बुरगुम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष हिड़मे मरकाम
  • बुरगुम पंचायत केएएमएस सदस्य जोगी सोड़ी ने समर्पण कर नक्सलवाद की विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया है.आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, 03 वर्ष तक निःशुल्क आवास और भोजन, स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि  मुहैया कराई जाएगी. इस लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 212 ईनामी सहित कुल 900 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.
- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This