Friday, March 14, 2025

अडानी पावर लिमिटेड कर रही ग्रामीणों से अत्याचार उग्र आंदोलन की स्थिति निर्मित

Must Read

रायगढ़। जिला मुख्यालय रायगढ़ से 20 किलोमीटर दूर ग्राम छोटे भंडार बड़े भंडार सरवानी अमलीभौंना में अडानी पावर कंपनी अपने संयंत्र का विस्तार करने जा रही है जिसमें वह स्थानीय लोगों से वादा खिलाफी करते हुए बलपूर्वक ग्रामीणों के साथ अत्याचार कर रही है।
ज्ञात हो कि अडानी पावर कंपनी 14000 करोड़ की लागत से क्षेत्र में अपने दो यूनिट बिजली संयंत्र का विस्तार करने के लिए विगत 12 जुलाई 2024 को जनसुनवाई संपन्न किया, जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों से वादा किया गया था कि क्षेत्र में एक मॉडल स्कूल और अस्पताल का निर्माण कार्य करेगी तत्पश्चात संयंत्र निर्माण कार्य शुरू करेगी साथ यह भी वादा किया गया था कि सभी भू विक्रेता किसानों को छोटे-छोटे कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी परंतु आलम यह है कि कंपनी प्रबंधन अपने वादे से मुकरते हुए सभी अमीर लोगों को काम करने की छूट देते हुए एवं स्कूल अस्पताल कार्य को शून्य करते हुए स्थानीय लोगों के साथ बलपूर्वक शोषण कर रही है, उक्त आक्रोश को लेकर आज दिनांक 5 फरवरी 2025 को स्थानीय लोग लामबंद हुए एवं कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया विदित हो की शासन प्रशासन और पुलिस विभाग भी कंपनी प्रबंधन का साथ देने का आरोप ग्रामीणों ने महसूस किया।
अडानी पावर को चाहिए कि स्थानीय लोगों को साथ देते हुए और वादाखिलाफी ना करते हुए अपने आश्वासन पर खरा उतरे एवं ग्रामीणों को उग्र आंदोलन करने हेतु मजबूर ना करें।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This