रायगढ़। गुरुवार की सुबह कमिश्नर बृजेश कुमार क्षत्रिय ने शहर में डिवाइड सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह सड़क की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही।
शहर के चारों तरफ विभिन्न चैक चैराहा, चक्रधर नगर चैक, मरीन ड्राइव एवं डिवाइडरों के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। केलो पुल के नीचे मरीन ड्राइव में सौंदर्यीकरण कार्य हाल ही में पूर्ण किया गया। इसी तरह डिवाइडर एवं विभिन्न चैक चैराहा के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शहर के विभिन्न मार्ग में घूम कर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सड़क सफाई व्यवस्था को भी देखा गया। मौके पर सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर से चर्चा भी की गई एवं सड़क सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
सौंदर्यीकरण कार्य को करें समय पर पूर्ण-कमिश्नर सड़क सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए निर्देश
Must Read