Tuesday, March 18, 2025

प्रभारी सचिव रजत कुमार ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली बैठक मेडिकल कॉलेज में चल रहे कार्यों व भविष्य की आवश्यकताओं के संबंध में अधिकारियों से की चर्चा

Must Read

रायगढ़। प्रभारी सचिव रजत कुमार ने आज संत गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय प्रबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किरण कौशल, सचिव सीजीएमएससी श्रीमती पद्मिनी भोय,  डीन मेडिकल कॉलेज डॉ.विनीत जैन, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी सहित पीडब्ल्यूडी व सीजीएमएससी के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस पर प्रभारी सचिव रजत कुमार ने कहा कि आवश्यक कार्यों की रूपरेखा प्राथमिकता के साथ तैयार किया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आगे व्यवस्थाएं बेहतर की जा सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें। इस दौरान एमआरआई, कैंसर यूनिट और परिजन आवास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। इसी क्रम में अस्पताल की विद्युत व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई, जिसमें कलेक्टर श्री गोयल ने जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर विस्तार का कार्य प्रगति पर है। साथ ही अस्पताल मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आवश्यक राशि स्वीकृत की जा चुकी है। प्रभारी सचिव रजत कुमार ने सोलर पैनल इस्टॉल करने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें अस्पताल भवन और पार्किंग क्षेत्र में स्थापित किया जा सकता है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तक परिवहन सुविधा की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें दूरी के आधार पर किराया निर्धारण करने की बात कही गई। भविष्य के निर्माण कार्यों हेतु भूमि संबंधी समस्या की जानकारी लेते हुए प्रभारी सचिव ने कलेक्टर से अपडेट लिया, जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है और सीमांकन के बाद इसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को प्रदान किया जाएगा।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This