Thursday, March 13, 2025

नुक्कड सभाओं से आम जन को लुभा रहे कमल गर्ग कहा- विकास के नाम पर खरसिया की जनता जरूर देगी उनका साथ

Must Read

रायगढ़। खरसिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पूर्व अध्यक्ष कमलगढ़ को अपना प्रत्याशी बनाया है कोई कांग्रेस में रमेश अग्रवाल पर अपना दाव खेला है। चुनावी घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी खरसिया ने चुनाव पूरे दम खम के साथ लड़ा जा रहा है भाजपा ने प्रदेश के वित मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी की अगुवाई मे अध्यक्ष और 18 वार्डो के प्रत्याशियों के फार्म भरने के दिन कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ एक जबरदस्त् माहौल बनाया था।
कमल गर्ग ने भी भाजपा के पक्ष मे कार्यकर्ताओ की फौज एकत्रित किया था। वर्तमान मे रोजाना  शाम हर वार्ड मे नुक्कड़ सभा कर भाजपा के पक्ष मे माहौल बनाने मे जुटे हुए है। भाजपा के विकास को लोगो के सामने इन नुक्क्ड़ सभा मे रख रहे है। शनिर्वा को अपने निवास स्थान मे हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए नगरपालिका परिषद खरसिया के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कमल गर्ग ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खरसिया मे इस बार भाजपा ही जीत हासिल करेगी शीर्ष नेतृत्व खासकर किसानो,महिलाओ,बुजुर्गो,युवाओं के प्रति भाजपा कि चल रही योजनाओं को हमारे कार्यकर्ता समझाने मे सफल रहे है चाहे महतारी वंदन योजना हो जिसमे महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक हर्जा राशि को डारेक्ट उनके खाते मे सरकार ट्रांसफर करती है किसानो कि बोनस की राशि मी उनके खाते मे डाल दी गई है। प्रधान मंत्री आवास योजना स्वच्छ पेयजल के अमृत मिशन योजना के तहत घर घर नल पहुंचा। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का गरीबो को लाभ पहुचाना। जैसी कई केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है। खरसिया के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा हमेशा आगे रही है।
अपने कार्यकाल में कई काम किये अब बाकी काम करना है
कमल गर्ग ने बताया कि 15000 की मतदातो की जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद खरसिया मे 7512 पुरुष और 7866 महिला मतदाता है। ये पूरे 18 वार्डो के मतदाता 12 अप्रेल को अपने मत का उपयोग करेंगे। वर्तमान मे उनका विजन साफ सुथरा है खरसिया नगर केसर्वागीण विकास के लिए उन्होंने कार्ययोजना बना कर विकास की गारंटी बनाई है। शहर मे व्यापार को गति देने केलिए 12 एकड़ मे ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण ,रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज,ओहर ब्रिज का निर्माण,शर्ह मे शिक्षा के स्र्त को बढ़ाने के लिए ला कालेज का निर्माण,शहर का विस्तार करने बाहरी क्षेत्र मे रिंग रोड का निर्माण कर उसे मुख्य मार्गो से जोड़ना,वर्षो से आबादी भूमि पर काबिज लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना,शहर के युवाओं के खेलकूद एवम् विकास् के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण बॉक्स क्रिकेट की व्यवस्था कर स्पोर्ट काम्प्लेस का निर्माण किया जायेगा। नालंदा परिसर की तर्ज पर लायब्रेरी स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी। छोटे मोहल्लो मे विवाह,शादी,दशकर्म एवं अन्य छोटे कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भावनो का निर्माण,तालाबों का सौंदर्यीकरण और गहरीकरण,महिला सुरक्षा हेतु सुनसान गलियों और चैक चैराहो मे सीसीटीवी कैमरे एवं रौशनी की व्यवस्था,स्वर्गीय लखीराम आडिटोरियम एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर व्यवसायिक् परिसर का विस्तार सहित 17 प्रमुख अपनी योजनाओ को क्षेत्र की जनता के समक्ष् रख रहा हूँ।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This