Saturday, October 25, 2025

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पूंजीपथरा पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

Must Read

रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने 7 फरवरी को दर्ज दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बब्बन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
7 फरवरी को पीड़ित युवती द्वारा थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। युवती ने बताया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाली है और उसके पिता पूंजीपथरा में व्यवसाय करते हैं। 7 फरवरी को जब वह अपने माता-पिता से मिलने आई, उस समय वे गांव गए हुए थे।
शाम को घर की लाइट खराब होने पर उसके पिता के परिचित बब्बन राय (निवासी छपरा, बिहार) को बुलाकर लाइट ठीक कराई गई। उसी रात पड़ोस के एक व्यक्ति ने बोर चालू करने के बाद बाहर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात करीब 9ः30 बजे बब्बन राय जबरदस्ती घर में घुस आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर  धारा 64(1), 351(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बबन उर्फ बब्बन राय (38 वर्ष), निवासी दुर्गावली, थाना मसरक, जिला छपरा (बिहार), हाल मुकाम पूंजीपथरा, रायगढ़ को हिरासत में लिया और 10 फरवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This