Saturday, December 6, 2025

गणन अभिकर्ताओं के नियुक्ति के संबंध में दिशा-निर्देश

Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 अंतर्गत 15 फरवरी 2025 को केआईटी कालेज गढ़उमरिया में प्रातरू 6 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना का कार्य कुल 48 टेबल में किया जाएगा। जिसमें महापौर के मामले में प्रत्येक गणना मेज के लिए एक गणन अभिकर्ता तथा पार्षद के मामले में वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 5 तक हो तो केवल 1 गणना अभिकर्ता अन्यथा 2 गणन अभिकर्ता नियुक्त किया जाना है। अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता स्वयं रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गणन कार्य का देखरेख कर सकता है। गणन अभिकर्ता की नियुक्ति निर्धारित प्रारूप-13 (नियम 35 (1))में अभ्यर्थीध् निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर एवं गणन अभिकर्ता के हस्ताक्षर में 2 पासपोर्ट साईज फोटो 12 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक अनिवार्यतरू प्रस्तुत करें। ताकि गणन अभिकर्ता का परिचय पत्र मतगणना दिनांक को पूर्व जारी की जा सके।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This