Tuesday, July 1, 2025

मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त करने अधिकारियों की लगी ड्यूटी

Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायगढ़ के मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों से गणना रिपोर्ट मतदान केन्द्रवारध्वार्डवार प्राप्त करने तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के माध्यम से वार्डवारध्मतदान केन्द्रवार डाटा एन्ट्री कार्य हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें उपायुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ सुतीक्षण यादव मोबा.न.94252-52526 के लिए आबंटित कार्य सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त कर टेबलवाल नियुक्त अधिकारी को डाटा एन्ट्री हेतु सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जिला अल्प बचत अधिकारी श्री जगजीवन राम जांगड़े मोबा.नं.91241-90082 के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 16 तक प्राप्त गणना रिपोर्ट की जांच कर एन्ट्री कराना, सहायक अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग, रायगढ़ जे.एल.प्रजापति मोबा.नं.88279-32425 के लिए वार्ड क्रमांक 17 से 32 तक प्राप्त गणना रिपोर्ट की जांच कर एन्ट्री कराना, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रायगढ़ के.एस.कंवर मोबा.नं.99071-34459 के लिए वार्ड क्रमांक 33 से 48 तक प्राप्त गणना रिपोर्ट की जांच कर एन्ट्री कराना शामिल है। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप मोबा.नं.7000147233 को रिजर्व रखा गया है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This