Saturday, March 15, 2025

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा

Must Read

रायगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन कुमार वैष्णव (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पीड़िता ने आज थाना धरमजयगढ़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर 2023 में गणेश विसर्जन के दौरान उसकी पहचान डीजे ऑपरेटर सावन कुमार वैष्णव से हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए, जिसके बाद सावन लगातार बातचीत करने लगा और शादी का झांसा देने लगा। उसने मुलाकात के दौरान पीड़िता की तस्वीरें भी खींचीं।
दिसंबर 2024 में एक दिन जब पीड़िता घर में अकेली थी, तब सावन जबरदस्ती घर में घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास किया। मना करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करता रहा और कई बार धमकी देकर संबंध बनाने को मजबूर किया।
बीती रात सावन ने पीड़िता को घर के बाहर बुलाया, इंकार करने पर फोन कर गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी कि उसने पीड़िता के नाम से फेक अकाउंट बना रखा है, जिसमें वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। डर से पीड़िता बाहर आई, जहां आरोपी ने फिर जबरदस्ती की और गला दबाने का प्रयास किया। पीड़िता ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4, 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This