रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे कोयले से लोड ट्रेलर जली और देखते देखते राख में तब्दील हो पुरी घटना घरघोड़ा के छाल रोड बायपास की है।
जानकारी अनुसार छाल रोड घरघोड़ा बाईपास सड़क में रात के 11 बजे के करीब साइडिंग अदानी सीडिंग के एंट्री गेट के पास धू धू कर के जल गई , ट्रेलर के जलने से लोगों का हुजूम जमा हो गया था। कोयला से भरी ट्रेलर कल दिन में लगभग 11 बजे पलटी हो गई थी और रात में लगभग 11 बजे आग लगी। देखते ही देखते कोयले से भरी ट्रक राख में तब्दील हो गई, ट्रेलर में कोयला लोड था किसी ब्यक्ति कि जन हानि नहीं होने कि जानकारी मिल रही है। पलटी हुई गाडी कैसे जली , अपने से जल गई है या कोई आग लगाया है पुलिस कि जाँच रिपोर्ट में खुलासा होगा।
Must Read