Friday, May 9, 2025

रायगढ़ की बेटी कु. मेघा भगत ने एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक किया अपने नाम

Must Read

रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय स्तर में हुई दुबई एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट 2025 की प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी   से 15 फरवरी तक दुबई (यूनाइटेड अरब एमिरात ) में आयोजित हुआ। इस प्रतिष्ठापूर्ण स्पर्धा में घरघोडा की कु.मेघा भगत ने 67.5 किलोग्राम का बेंच प्रेस करते हुए दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।
इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल पावरलिफ्टर्स फेडरेशन इंडिया मान्यता प्राप्त ग्लोबल पावर फेडरेशन जी.पी.एफ.(यूक्रेन) एवं ग्लोबल पावर एलायंस जी.पी.ए.(ब्रिटेन) थे.जिसमें सब जूनियर ,जूनियर, सीनियर, मास्टर मैन एवं वूमेन एशियन देश के अंतर्गत ईरान, दुबई ,भारत,मालदीव्स एवं अन्य देश के चयनित खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए मौका मिला था। जिसमें भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा की बेटी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. मेघा भगत एवं उसके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सर्टिफाइड कोच उत्तम कुमार साहू अपने शौर्य का प्रदर्शन कर भारत का प्रतिनिधित्व किए।
जिसमें भारत की तरफ से उत्तम कुमार साहू मास्टर -1 कैटेगरी में 92.5 किलोग्राम एवं कुमारी मेघा भगत का मुकाबला दुबई एवं मालदीव की खिलाड़ियों से था। यह प्रतियोगिता स्वर्ण पदक के स्थान के लिए था जिसमें कुमारी मेघा भगत ने अपने ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अंतिम क्षणों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और देश का नाम रोशन किया।
अब तक कुमारी मेघा भगत ने 2 बार छत्तीसगढ़ स्ट्रांग वूमेन का खिताब एवं 1 बार वेस्ट जोन स्ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा वेट लिफ्टिंग में भी बेहतरीन रैंक छत्तीसगढ़ स्टेट में हासिल कर चुकी है. कुमारी मेघा का सपना ओलंपिक खेलने का है।
अपने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार जन, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल , डिप्टी कलेक्टर कुर्रे , पूर्व पुलिस विभाग से खगेश्वर नेताम एवं अपने कोच उत्तम कुमार साहू को दी है। इस पूरे जीत में भारतीय टीम के कोच एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टरर्स एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा है। टीमन मैनेजर के रूप में एन.पी.एफ. के अध्यक्ष राज महावीर सिंह , नेशनल रेफरी महेश सखाराम पानसे एवं सुभाष कामदी थे। इस शानदार जीत पर भारतीय टीम को भारत के महासचिव लिओ पीटर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

Latest News

10 मई से 31 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल के लिए...

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.पेयजल परिरक्षण...

More Articles Like This