Wednesday, October 22, 2025

रायगढ़ पूर्वांचल के दो प्रतिष्ठापूर्ण बीडीसी सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी हारे

Must Read

रायगढ़ पूर्वांचल के दो प्रतिष्ठापूर्ण बीडीसी सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी हारे
महापल्ली से कुमुदिनी छविलाल गुप्ता व लोइंग से राजू बेहरा जीते
तपस्विनी किसान महापल्ली सरपंच तो कुमुदिनी पटेल कोटमार सरपंच बनी
रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 और 11 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी हार गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र क्रमांक 7 महापल्ली से भाजपा समर्थित श्रीमती सरला अग्रवाल को श्रीमती कुमुदिनी छविलाल गुप्ता ने 350 से अधिक मतों से हरा दिया वही लोइंग क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोहर प्रधान चुनाव हार गए वहां राजू बेहरा चुनाव जीत गए हैं। हालांकि दोनों विजई प्रत्याशी भाजपा से ही हैं। उन्हें पार्टी ने आस्था नहीं जताई थी। ग्राम पंचायत महापल्ली में सरपंच पद के लिए महत्वपूर्ण चुनाव में श्रीमती तपस्विनी राजेश किसान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती जाग्यसेनी सिदार को 300 से अधिक मतों से पराजित किया। ग्राम पंचायत कोटमार के प्रतिष्ठापूर्ण सरपंच चुनाव में श्रीमती कुमुदिनी दशरथ पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10 वोट से हरा दिया। आज दिन भर विजेता प्रत्याशियों की विजय जुलूस निकाली गई। माहौल पूरा गर्मजोशी का रहा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This