Saturday, March 15, 2025

रायगढ़ में लापता ड्राइवर का पेड़ से लटका मिला शव इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

रायगढ़। बीते 14 दिसंबर से लापता हुए ड्राइवर का आज पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा। पूरे मामले को जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामपाली डंपिंग एरिया के बगल में स्थित प्लांटेशन में गुरूवार की सुबह एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक युवक की शिनाख्त पत्थलगांव निवासी कुलदीप एक्का पिता भुनेश्वर एक्का 28 साल के रूप में हुई। बताया जा है कि युवक ड्राइवर का काम करता था, जो कि 14 दिसंबर को जामपाली कोयला लोड करने आया था। उसके बाद से वापस घर नहीं लौटा था।
परिजन युवक की लगातार पतासाजी कर रहे थे। इसी बीच आज सुबह डंपिंग एरिया साइड गए। ग्रामीणों ने उक्त युवक के शव को देखकर घरघोड़ा पुलिस को उक्त मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Latest News

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल

रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप...

More Articles Like This