Saturday, July 12, 2025

कॉलेज के एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने किया मतदान में सहयोग

Must Read

रायगढ़। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी एम.एल.पटेल,डॉ.प्राची थवाईत एवं महाविद्यालय नोडल अधिकारी जी.एस.राठिया के मार्गदर्शन में 20 फरवरी को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु सहयोग किया।
ग्राम लोढ़ाझर में भूमिका,सानिया, जैमुडा में हर्षिता, मुरा में अमन पटेल,बड़े जामपाली में रोहिणी,प्रियंका, गिंडोला में सीमा,आशा, चपले में देवकुमारी,काजल, लीना,वर्षा,वेदप्रकाश,ऐलिशिबा,जितेश, सेन्द्रीपाली में शिवकुमार, प्रदूमन, पामगढ़ में विश्वजीत,कमलेश,पुष्पेंद्र, दर्रामुडा में भुवनेश्वरी,प्रीति,शिवानी, किरीतमाल में कृष्ण कुमार,भूपदेवपुर में तपस्विनी, खैरपाली में नमिता,तनुजा, रमा तथा बसनाझर में निशा एवं गायत्री ने पंचायत चुनाव में स्वयं सेवक के रूप में सहयोग किया । सभी स्वयंसेवक लोकतंत्र के इस पर्व में सहयोग कर गौरवान्वित महसूस किये । सभी को कर्तव्य प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।

- Advertisement -
Latest News

जीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार : CM विष्णुदेव साय

रायपुर : सीएम विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता...

More Articles Like This