Friday, May 9, 2025

सवित्रीनगर जेपीएल तमनार में एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एलपीजी नियमों का सम्पूर्ण जानकारी, हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी

Must Read

रायगढ़। तमनार-जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के सावित्रीनगर स्थित स्कूल सभागार में मेसर्स आईओसीएल और मेसर्स सत्यम गैस एजेंसी द्वारा कालोनी में निवासरत कर्मचारी एवं उनके परिवार की सम्पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चितता हेतु एलपीजी रसोई गैस सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं उनके परिवार की महिलाओं को रसोई गैस उपयोग के विभिन्न सुरक्षा तकनीक व नियमों पर विस्तृत जानकारियॉ प्रदान की गई। इस दौरान प्रेरणा महिला क्लब के सदस्यों, कार्यरत कर्मचारियों की गृहिणियों, महिला जीईटी कर्मचारी, सुरक्षा विभाग के कर्मचारी, मेस स्टाफ, ओपी जिंदल स्क्ूल के प्राचार्य, कार्यालयीन स्टॉफ व बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मेसर्स आईओसीएल से श्री दिग्विजय सिंह और मेसर्स सत्यम गैस तमनार से डॉ. वारे ने रसोई गैस उपयोग के विभिन्न सुरक्षा तकनीकों व नियमों पर विस्तृत परिचर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि एलपीजी रसोई गैस की समुचित उपयोग हम सभी की सामुहिक एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। इसका पालन करते हुए हम अपने साथ अपने परिवार एवं आम नागरिकों को भी सुरक्षित रखने में समर्थ होते हैं। कई बार छोटी छोटी सुरक्षा नियमों की अवहेलना से हम बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते हैं। इन सभी समस्याओं की एकमात्र निदान जागरूकता ही है।
कार्यक्रम के दौरान फॉयर एण्ड सेफ्टी डिपार्टमेंट के श्री एस.के. पाढ़ी, प्रबंधक ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन विभाग के श्री वरूण झा, सहायक महाप्रबंधक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के समस्त कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
–समाचार

Latest News

10 मई से 31 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल के लिए...

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.पेयजल परिरक्षण...

More Articles Like This