रायगढ़। सदभावना सांस्कृतिक सेवा समिति की ओर से 14 फरवरी को सड़क दुर्घटना में आकस्मित निधन बोध राम पटेल जी का हो गया था ! ओ मोदीपारा मधुबन वार्ड नं 9 रायगढ़ निवासी थे ! स्वर्गीय बोध राम पटेल स्वर्गीय ओंकार पटेल जी के बड़े सुपुत्र थे ! मिलसार हसमुख ,सामाजिक कार्यकर्ता थे ! माली समाज में उनके परिवार का अलग हि सम्मान है ! उनके परिवार का सदभावना समिति के स्नेह ओंकार पटेल चाचा ,बोधराम पटेल ,कमल रजना पटेल ( पूर्व पार्षद ) टी आई लखन पटेल हो या पटेल परिवार की महिलाओं का भी स्नेह समिति को मिलता रहता है ! बोध राम पटेल भैया परमपिता परमेश्वर अपने चरणों स्थान प्रदान करे ! पटेल परिवार को आकस्मित अपना मुखिया खोने के इस कठिन बेला में सबल प्रदान करें ! सदभावना समिति परिवार से जय प्रकाश अग्रवाल ,गौतम विश्वास ,समीर साहू ,विष्णु दयाल बेरीवाल ,नुरुल कमर अली ,दिव्या साहू ,खीर सागर ,भोला सिंह ,विजय शर्मा ,ललिता साहू ! डॉ रामकुमार पटेल ,गुरुनानक पटेल ,माली समाज रायगढ़ ! यह प्रेस विज्ञप्ति नीलकंठ साहू ने दी है।