Saturday, October 25, 2025

नापतौल विभाग की निरीक्षक रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार पेट्रोल पंप संचालक से गड़बड़ी दबाने का मामला एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

Must Read

रायगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तापतौल में गड़बड़ी को लेकर पेट्रोल पंप संचालक से 18 हजार रिश्वत की मांग करने वाली तापतौल विभाग की निरीक्षक कु. ओलिभा किस्पोट्टा को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपिया के खिलाफ एसीबी के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा के द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपिया द्वारा 10 हजार रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा शेष 8 हजार रुपए लेने हेतु सहमति दी गई जिसके आधार पर कार्यवाही की योजना बनाई जाकर एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा आज आरोपिया ओलिभा किस्पोट्टा को रिश्वती रकम 8 हजार देने हेतु प्रार्थी को रिश्वती रकम सहित भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा आरोपिया को रायगढ़ स्थित नापतौल विभाग के कार्यालय में रिश्वत रकम देने पर पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपिया के खिलाफ एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही धर्मजयगढ़ में डिप्टी रेंजर मिलन भगत को ,किरोड़ीमल नगर में सीएमओ रामायण पांडेय को ,ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एक लिपिक को,तथा खरसिया में रेंजर वस्त्रकार को  विभिन्न काम के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एसीबी की रायगढ़ जिले में लगातार धमक और लगातार कार्यवाही से भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग राहत महसूस कर रहे हैं। आज की कार्यवाही में भी एसीबी की कार्यवाही की लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This