Saturday, March 15, 2025

अरूण साव व किरणदेव सिंह का अमित यादव ने किया आत्मीय स्वागत

Must Read

रायगढ़। नगर पालिका परिषद खरसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान रायगढ़ एयरपोर्ट पर युवा नेता अमित यादव अपनी टीम के साथ दोनों नेताओं का आत्मीय स्वागत किया।
एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रायगढ़ पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का युवा नेता अमित यादव अपने साथियों के साथ पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस स्वागत को देखते हुए दोनों ही नेताओं में खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, नवनिर्मित महापौर जीवर्धन चैहान, गुरुपाल भल्ला, महेश साहू, आशीष ताम्रकार, डिग्री लाल साहू, अमित यादव, भाजपा युवा नेता ललित शर्मा, अमरदीप सिंह, रामा साहू, जीतू टंडन, संजीव अविनाश चैहान के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This