रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त रिसोर्स पर्सन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा टीचर्स प्रशिक्षण के लिए काफी कड़े नियम बनाए गए है। उनका पालन करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसमे सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन प्रभाकर उपाध्याय एवं व्ही.एस. कुमार के द्वारा सभी शिक्षकों को एडूकेटिंग पैरेन्टस विषय पर प्रातरू 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के स्लाईड, पीपीटी प्रजेन्टेशन, प्रश्नोत्तरी विषय पर गहन विचार विमर्श, प्रश्रपत्र हल करवाना आदि किया गया। इस प्रशिक्षण से माता-पिता को कैसे जागरूक करना है इसके संबंध में विशेष जानकारी दी गई। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए पालकों के साथ जीवंत संबंध बनाये रखने पर जोर दिया। इस दौरान एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।