Tuesday, July 1, 2025

12 वीं बोर्ड भूगोल व भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न 6839 परीक्षार्थी में 108 अनुपस्थित रहे

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 11 मार्च को भूगोल एवं भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 6,839 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 6,731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 108 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूगोल विषय में 3,305 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 3,223 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। भौतिक शास्त्र विषय में 3,534 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 3,508 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक हलचल, 58 राजस्व निरीक्षक किए गए इधर से उधर

रायपुर : लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया गया है. ये...

More Articles Like This