Tuesday, July 1, 2025

लोहे की तलवार लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा जेल

Must Read

रायगढ़ । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना 31 मार्च की रात की है, जब थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली कि जिला पंचायत कार्यालय के पास एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने में लगा है। सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू चक्रवर्ती (21 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुडा, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से नुकीली और धारदार तलवार बरामद की।
आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक रवि साय पैंकरा और आरक्षक सुशील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह की असामाजिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This