Wednesday, October 22, 2025

गहरे पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत कल दोपहर नहाने गया था केलो नदी

Must Read

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में नदी नहाने गए बुजुर्ग की गहरे पानी में डूबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलिहारी निवासी चतुर सिंह मांझी 62 साल कल दोपहर नहाने के लिये कसडोल के पीछे स्थित केलो नदी गया हुआ था देर रात तक बुजुर्ग के घर नही लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। नदी किनारे बुजुर्ग का कपड़ा मिला था जिसे देखते हुए प्रथम दृष्टया ही आशंका जताई जा रही थी कि गहरे पानी में डूबकर बुजुर्ग समा गया होगा।
परिजनों की सूचना के बाद तमनार पुलिस बुजुर्ग को ढूंढने नदी में रेस्क्यू किया जा रहा था इसी दौरान आज सुबह कसडोल आईटीआई के पीछे बुजुर्ग का शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This