रायगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला केसाईपाली में कार्यरत शिक्षिका प्रधान पाठक श्रीमती पंकजनी गुप्ता के अधिवार्षिकी आयू पूर्ण करने के उपरांत प्राथमिक शाला प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर शारदा वंदना के साथ हुआ जिसमें स्कूली बच्चों का शानदार प्रस्तुति रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री हेमन्त कुमार चैहान के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया तथा अभिनंदन पत्र का वाचन सहायक शिक्षक परमजीत सिदार के द्वारा किया गया। तत्पश्चात संयुक्त संकुल पंचपारा के सभी गुरुजनों एवं नगर पंचायत पुसौर के अध्यक्ष मानी मोहित सतपथी द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार सिदार, सुभाषचंद्र होता, जयराम प्रधान, युदुमणी पटेल, मोहित सतपथी ने शिक्षकीय गरिमा का वर्णन किये तथा शिक्षिका के निर्विवाद 33 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए।