Friday, October 24, 2025

धरमजयगढ़ में प्रशासन का अपराधी संरक्षण एक महिला की चीख को दबाने का काला खेल

Must Read

रायगढ़। यह एक असहाय महिला का दर्द नहीं, यह पूरे सिस्टम का झूठा चेहरा है, जो हर बार तब तक सोता रहता है, जब तक खुद पर कोई विपत्ति न आ जाए! राधाबाई, ग्राम पंचायत कुमा की एक महिला, दूसरे साल भी न्याय की दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं दृ लेकिन जवाब सिर्फ निराशा और सिस्टम की संवेदनहीनता है।
7 सितंबर 2024 को राधाबाई ने कापू थाना में शिकायत की, जिसमें बताया कि सुखीराम सारथी नामक दबंग ने उनके घर पर जबरन कब्जा कर लिया, उसे तोड़ा, और खुलेआम धमकी दी दृ ष्अब तेरा यहां कुछ नहीं चलेगा!ष् क्या यह कोई सामान्य मामला था? नहीं!
यह एक बेबस और असहाय महिला का जीवन और घर छीनने की साजिश थी, जो हर किसी की आंखों के सामने घटित हो रही थी, और पुलिस प्रशासन ने आंखें मूंद लीं। शिकायत के बाद महीनों बीत गए, लेकिन कापू थाना ने कोई कदम नहीं उठाया। क्या यह केवल राधाबाई का मामला था, या इस सिस्टम में किसी भी गरीब और असहाय व्यक्ति का न्याय एक सपना बनकर रह गया है? क्या यह साबित नहीं हो रहा कि कानून और प्रशासन, रसूखदारों और दबंगों के इशारों पर नाच रहे हैं?
हाल ही में राधाबाई महुआ बीनने गईं, लेकिन तभी सुखीराम और उसके परिवार ने उनके सारे महुआ छीन लिए। क्या यह एक साधारण चोरी है या यह किसी महिला की आत्म-सम्मान और मेहनत का अपमान है? क्या इस देश में किसी गरीब और असहाय की मेहनत की कोई कीमत नहीं है?

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This