Thursday, December 4, 2025

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर पीड़िता को मारपीट कर भगा देने वाले आरोपी को पुलिस ने पीडिता की शिकायत के बाद यूपी से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि वर्ष 2023 में आरोपी चंदू यादव से परिचय हुआ था, जब वह रायगढ़ में किराए के मकान में रह रहा था। मई 2023 से आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे सम्बलपुर (ओडिशा) ले गया। अगस्त 2024 में मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया और खुद आसनसोल चला गया। फरवरी 2025 में आरोपी ने अपने गांव में शादी करने की बात कही, लेकिन रिपोर्ट करने पर पीड़िता को आपत्तिजनक फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।
पीड़िता के आवेदन पर  महिला थाना रायगढ़ में धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने समूची घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहां से उसे अभिरक्षा में रायगढ़ लाया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This