Friday, September 19, 2025

दिल्ली में आयोजित यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन समिट में शशांक लेंगे हिस्सा

Must Read

रायगढ़। नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 23 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन समिट में देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्र नेताओं का जमावड़ा होगा। इस समिट में 35 वर्ष से कम उम्र के वे युवा नेता हिस्सा लेंगे, जिन्हें छात्र राजनीति में अच्छा-खासा अनुभव रहा है। छत्तीसगढ़ से कुल 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस समिट में भाग लेगा। इनमें रायगढ़ के शशांक पाण्डेय प्रमुख रूप से शामिल हैं।
गौरतलब है कि शशांक पाण्डेय 2016 में अटल बिहारी वाजपेयी विवि के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं, साथ ही रायगढ़ के अग्रणी महाविद्यालय केजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में सचिव, सह सचिव पद पर विजयी रहें हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी प्रदेश सह मंत्री, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, विभाग संयोजक जैसे प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
छात्र राजनीति के साथ साथ जनहित में अलग अलग विषयों शशांक हमेशा मुखर रहे है, विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा संबधी आंदोलन, अनुसूचित जाति जनजाति छात्रवृत्ति आंदोलन, जिले के महाविद्यालयों में नए विषयों को प्रारंभ करवाने का सफल प्रयास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सफल नेतृत्व किया हैं। वर्तमान में शशांक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजयुमो सह प्रभारी साथ ही रायगढ़ लोकसभा भाजयुमो सह प्रभारी की भूमिका में सक्रिय हैं। उनके दिल्ली समिट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर छात्रनेताओं और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। इस समिट में देश के केंद्रीय मंत्री वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर अपने विचार, प्रस्ताव और सुझाव प्रस्तुत करेंगे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This